कर्नाटक के कोपल में एक नाबालिग को कपड़े उतारकर पूजा करने के लिए मजबूर किया गया। आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी ने नाबालिग से दावा किया था कि अगर वो ऐसा करेगा तो उसके पिता का पूरा कर्जा माफ़ हो जाएगा।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और इतना ही नहीं मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों की पहचान शरणप्पा तलवारा, विरूपन गौड़ा, शरणप्पा औजनाहल्ली के रूप में की गई है।
जून के महीने में हुई यह घटना?
पुलिस ने बताया कि पूरा मामला इसी साल जून के महीने में हुआ है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों ने नाबालिग के माता पिता से संपर्क किया था और लड़के को जल जीवन मिशन में काम करने के लिए भेजने को कहा था। इसी दौरान 16 साल के नाबालिग को इसके लिए बहलाया फुसलाया गया कि अगर वह कपड़े उतारकर पूजा करेगा तो उसके पिता का सारा कर्जा माफ़ कर दिया जाएगा और जल्द ही वह अमीर हो जाएगा। लड़के ने ऐसा ही किया, जिसका आरोपियों ने वीडियो बना लिया। रविवार को यह वीडियो माता पिता को मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया।