उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। रेलवे और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है और घायलों को रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है।
यह हादसा गुरुवार को गोंडा के पिकौरा गांव के पास हुआ है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलटने से कई लोगों के घायल होने की खबर है। रेलवे और पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है।
यह भी पढें-हरिद्वार में चेन स्नेचिंग: दिल्ली के तीन शातिर लुटेरे 48 घंटे में गिरफ्तार
इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। घायलों को रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है, जहां उनका इलाज चल रहा है। रेलवे और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है और हादसे की जांच की जा रही है।