Demo

मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां जैतपुर पट्टी निवासी ट्रक चालक मुश्ताक (60) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह चालक का शव अपने ही मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में पड़ा मिला।

सुचना के अनुसार बताया जा रहा है कि, सोमवार की रात चालक का बेटा-बहू व पत्नी मकान के भूतल पर सो रहे थे। जबकि खाना खाने के बाद मुश्ताक मकान की दूसरी मंजिल पर सोने गए थे। मंगलवार सुबह बेटा निजामुद्दीन मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हो पाई।

आपको बता दें कि सूचना मिलते ही एसपी देहात संदीप कुमार मीना व सीओ कटघर शैलजा मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली। बेटे ने अपनी भाभी पर रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है। चालक की बड़े बेटे की मौत हो चुकी है। बड़े बेटे की पत्नी से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। फोरेंसिक टीम ने जांच करते हुए मौके से नमूने लिए। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई है। एसपी देहात का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और विवेचना कर जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply