सोनीपत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां रोडवेज चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपी सोनीपत के एक शिक्षण संस्थान के छात्र बताए जा रहे हैं। आरोपियों को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि पुलिस की टीम दिल्ली में औपचारिक कार्रवाई कर रही है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया था। सोनीपत और दिल्ली की 30 टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया था। पुलिस ने हत्यारोपियों पर 50 हजार का इनाम भी रखा था।
आपको बता दें कि रोडरेज में रोडवेज चालक की हत्या के बाद चालक के बेटे ने भी जहर खाकर जान दे दी थी। परिजनों ने बेटे के शव का पोस्टमार्टम करवाने से कर इनकार कर दिया था। बता दें कि इस मामले में गठित सोनीपत पुलिस की टीम दिल्ली में मौजूद है। वहीं, दोपहर को एसपी प्रेसवार्ता कर सकते हैं।