Demo

Global Market में Crude oil की कीमतों में गिरावट के बाद अब दोबारा तेजी दिखने लगी है। बता दे की Monday को Brent crude का भाव 107 Dollar प्रति बैरल से भी ऊपर रहा। वही, इस बीच State Oil Companies द्वारा Petrol-Diesel के new rate भी जारी कर दिए गए।

बता दे की आज भी State Oil Companies द्वारा Petrol-Diesel की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Delhi में Petrol अब भी 96.72 रुपये लीटर मिल रहा है। Companies द्वारा 6 April के बाद से इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि वही Crude के भाव एक समय 140 Dollar प्रति बैरल तक चले गए थे। Monday Morning Brent crude का भाव Global Market में 107.3 Dollar प्रति बैरल रहा। वहीं, WTI भी 104.7 Dollar प्रति बैरल के भाव बिका।

चारों महानगरों में Petrol-Diesel के दाम

1– Delhi Petrol 96.72 रुपये और Diesel 89.62 रुपये प्रति लीटर
2– Mumbai Petrol 109.27 रुपये और Diesel 95.84 रुपये प्रति लीटर
3– Chennai Petrol 102.63 रुपये और Diesel 94.24 रुपये प्रति लीटर
4– कोलकाता Petrol 106.03 रुपये और Diesel 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी

1– Noida में Petrol 96.79 रुपये और Diesel 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
2– Lucknow में Petrol 96.57 रुपये और Diesel 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
3– Patna में Petrol 107.24 रुपये और Diesel 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
4– Port Blair में Petrol 84.10 रुपये और Diesel 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं new rate

बता दे की हर दिन सुबह 6 बजे Petrol और Diesel की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही new rate लागू हो जाते हैं। Petrol व Diesel के दाम में Excise Duty, Dealer Commission, VAT और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि Petrol-Diesel के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़े- देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में आई उछाल, बीते 24घंटों में मिले इतने मामले

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

Petrol-Diesel का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। Indian Oil के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Share.
Leave A Reply