कोरोना को लेकर आया बहुत बड़ा अपडेट. खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में Corona के 14 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही वही कहा जा रहा है कि सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 4.55 % है। अभी कुल सक्रिय केस 27 हैं। बता दे की Health Department की रिपोर्ट के अनुसार कुल 411 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 14 लोग संक्रमित मिले हैं।
जानिए किस जिले में पाए गए कितने केस
बता दे की Dehradun जिले में 10, Almora में 10, Haridwar व Nainital District में एक-एक संक्रमित मिले हैं।