Demo

धारचूला (Dharchula) से एक बड़ी खबर सामने आई है धारचूला(Dharchula) Congress विधायक हरीश धामी(Harish Dhami) को जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक धामी (Dhami)ने एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ से आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए देखते हैं विधायक ने एसपी(SP) को लिखे पत्र में क्या कहा है ।

यह भी पढ़े- ओडिशा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर इस विधायक द्वारा SUV चढ़ाए जाने पर हुआ हंगामा।

Share.
Leave A Reply