बड़ी खबर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने वाला है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी दी है. जो छात्र इस साल काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) यानी कक्षा 10वीं और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद https://cisce.org/ या results.cisce.org अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CISCE द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 2024 6 मई को घोषित कर दिया जाएगा. छात्र, सुबह 11 बजे के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को Unique ID, Index Number और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
स्टेप 1: सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.