Demo

अमृतसर जंक्शन के लिए काठगोदाम रेल्वे स्टेशन को रेल मंत्रालय ने ट्रेन संचालन को मंजूरी दे दी है | प्राधनमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आभार प्रकट करा और कहा रेल चलने से यात्रियों को काफी मदद मिलेगी |

यह भी पढ़े- Chardham Yatra: तो इस बार भी तीर्थयात्रियों को रोडवेज की बूढ़ी हो चुकीं बसें ढोएंगी, सफर खतरे से खाली नहीं

मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनो मे 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री श्री अर्श्विनि वैष्णव को पत्र भेजकर अमृतसर के मध्य से काठगोदाम से सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया थारेल मंत्रालय इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए काठगोदाम अमृतसर के मध्य ट्रेन संचालन को मज़दूरी प्रधान कर दी है| रेल मन्त्रलिये ने मुख्यमन्त्री द्वारा पत्र भेजकर बताया की नई ट्रेन का संचालन को मंजूरी दे दी है

Share.
Leave A Reply