CBSE term 2 exam update : Centeral Board Of Secondary Education यानी की सीबीएसई 26 अप्रैल से 10th तथा 12th बोर्ड के एग्जाम कराने जा रहा है। इसको लेकर अब एक बढ़ा अपडेट जारी किया है। चलिए जानते है ये अपडेट क्या है।
CBSE term 2 exam को लेकर जारी अपडेट के अनुसार बच्चों को इस बार अपने ही स्कूल में exam देने की इजाजत नही होगी। उन्हें अलग से सेंटर मिलेंगे। आपको बतादें की CBSE term 1 exam बोर्ड के द्वारा स्कूलों में ही कराए गए थे।
ये भी पढ़ें – BJP नेत्री की गला रेतकर हत्या,प्यार में पागल बेटी ही निकली कातिल, जानिए पूरा मामला
अगर बात करें इस बार सीबीएसई exam की टाइमिंग की तो इस बार हर paper पहले की तरह 2 घंटे का होगा। साथ ही प्रश्न पत्र सब्जेक्टिव होंगे। प्रत्येक पेपर 50 अंकों का होगा, जिसमें प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में 10 से 15 नंबर प्रैक्टिकल के होंगे