CBSE द्वारा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए बहुत बड़ा अपडेट दिया गया है। बता दे की CBSE ने कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के Registration की Last date एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इसलिए जिस बच्चो ने अभी तक Registration नहीं करवाया है। ऐसे विद्यार्थी अपना Registration अब 15 October तक करा सकेंगे। साथ ही वही late fee के साथ 16 से 30 October तक Registration होगा। हालांकि, इससे पहले 30 September पंजीकरण की अंतिम तिथि निर्धारित थी। जबकि late fee के साथ 15 October तक पंजीकरण होना था।
यह भी पढ़े- आज Former BJP leader और Zilla Panchayat member के सांकरी मोरी स्थित रिजॉर्ट पर चलेगा बुलडोजर
जानिए किन छात्रों को मिलेंगी सुविधाएं
आपको बता दे की बोर्ड के इस निर्णय से उन छात्र-छात्राओं को राहत मिली है जिनके अभी तक Registration नहीं हुए थे या फिर फार्म भरने में कुछ गलतियां हुईं थीं। साथ ही वही CBSE के District Coordinator Ajit Dixit द्वारा बताया गया कि कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए पंजीकरण के लिए अब आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर 15 October तक खुली रहेगी। इसके पहले अंतिम तिथि 30 September निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि CBSE 9वीं व 11वीं की पंजीकरण प्रक्रिया उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, जो CBSE board exam में शामिल होने जा रहे हैं।