BREAKING: RBI लॉन्च करेगा डिजिटल करेंसी, वित्त मंत्री ने किया ऐलान 
 केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 के दौरान कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं. इनमें से एक है डिजिटल करेंसी. वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी  यह ब्लॉक चेन आधारित करेंसी होगी.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि ब्लॉक चेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल करेंसी जारी की जाएगी. यह 2022-23 के शुरुआत में जारी की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि, इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी.
यह  भी पढ़े – जसपुर में AAP प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने तले समोसे, मांगे वोट
वहीं, वित्त मंत्री ने कहा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक स्थापित किए जाएंगे. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, डिजिटल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए ‘देश स्टैक ई-पोर्टल’ शुरू किया जाएगा.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,Share this story

Share.
Leave A Reply