Demo


Breaking news -Patna  में 1000 रुपये इतना रह गया दाम,घरेलू LPG cylinder हुआ महंगा आज फिर बढ़ गए रेट,

घरेलू LPG cylinder एक बार फिर महंगा हो गया है। कंपनियों ने non-subcidy वाले LPG सिलेंडरों की कीमतों में आज बुधवार यानी 6 october को एक बार फिर दाम बढ़ा दिये हैं। इससे पहले 1 october को सिर्फ 19 किलोग्राम वाले commercial cylinder के दाम बढ़ाए थे। अब delhi-mumbai में non-subsidy वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो गई है।

Calcutta में 926 रुपये और चेन्नई में अब 14.2 किलो वाला LPG cylinder 915.50 रुपये में मिलेगा। रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पहले इजाफा किया जा चुका है। इस बार यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है।

यह भी पढ़े -MP के मुरैना में police गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हुई एक दरोगा और दो सिपाही की मौत हो गई

1 october से delhi में 19 किलो वाला

 Commercial LPG cylinder की कीमत 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 43 रुपये बढ़ाए गए हैं।

Petrol और LPG के बाद CNG और PNG हुआ महंगा, जानें नए रेट

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लग रहा था कि LPG सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये के पार जा सकती है। लेकिन अब मुंबई में कीमतें 900 रुपये करीब आ चुकी है। वहीं, पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे।

 1 january से 1 september तक रसोई गैस की कीमत में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 1693 रुपये है। कोलकाता में भाव 1772 रुपये, मुंबई में 1,649 रुपये और चेन्नई में 1,831 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं। सरकार ने हर महीने कीमतों में इजाफा करके LPG पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है।

हर महीने दाम में बढ़ोतरी के चलते मई 2020 तक सब्सिडी खत्म हो गई। रसोई गैस की कीमत पिछले सात सालों में दोगुनी से अधिक हो गई हैं। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपये थी

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply