Demo

आज की बड़ी खबर आ रही सामने बता दें कि Congress Minority Department की State Level Meeting शनिवार दोपहर 1:00 बजे Lucknow स्थित Nehru Bhavan में होगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक अहम है।

साथ ही वही बैठक में पार्टी में अल्पसंख्यकों की भागीदारी और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए अल्पसंख्यक मुद्दे पर आए फीडबैक पर भी चर्चा की जाएगी। अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए इन्हीं फीडबैक के आधार पर नई रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में State President Ajay Rai मौजूद रहेंगे।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Minority Department के State President Shahnawaz Alam ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश भर के Minority Department के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य Senior Minority Leader भी मौजूद रहेंगे। सभी का सुझाव लेकर भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी।

Share.
Leave A Reply