आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे की Shamli के Salek Vihar में किराए के मकान में रह रहे सिपाही का शव घर के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर परिजनों में भी कोहराम मच गया।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि Meerut district के Village Sururpur के मूल निवासी Constable Anuj Poonia Shamli Police Line में तैनात चल रहा था और वह शहर के Delhi Road स्थित Salek Vihar में किराए के मकान में रह रहा था। वह रोजाना की तरह पुलिस लाइन से ड्यूटी करके अपने कमरे पर गया।
वहीं, बुधवार सुबह कुछ लोगों द्वारा सिपाही को मृत अवस्था में मकान के बाहर ही पड़ा हुआ पाया। जिसके बाद सूचना पाकर SP Abhishek, ASP OP Singh सहित Kotwali Police मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की।
साथ ही वही SP Abhishek द्वारा बताया जा रहा है कि सिपाही शराब पीने का आदी था। मौत के कारणों को जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने घटना से परिजनों को भी अवगत करा दिया है। सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।