Demo


Breaking : अनिल बलूनी की मेहनत ला रही रंग, यहाँ लगने जा रहें है बीएसएनएल के टावर 
आशारोडी डाटकाली मंदिर मोहंड के बीच मोबाइल नेटवर्क की समस्या हल होने जा रही है. बीएसएनएल इस 14 किलोमीटर लंबे रूट पर मोबाइल टावर बनाने के लिए बजट मंजूर कर दिया. इस रूट पर 3 मोबाइल और बीटीएस बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़े – कल उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी, हरिद्वार में करेंगे गंगा आरती, रैली के साथ किसानों से भी होगी बात
इनके लिए 76.14 लाख मंजूर हुए हैं. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी बीते काफी समय से इसके लिए प्रयास करें थे. बलूनी ने बीएसएनल से इसके लिए अनुरोध किया था. कुछ समय पहले बीएसएनल के उत्तराखंड सर्किल ने इसका प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय भेजा था. एजीएम बीएसएनल ने गुरुवार को इसकी मंजूरी के बात उत्तराखंड टेलीकॉम सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजा है. बता दे की, आशारोडी से मोहंड क्षेत्र दूरसंचार सुविधा से महरूम है. इससे आशारोडी से मोहंड तक हर व्यक्ति संचार से कट जाता है.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,Share this story

Share.
Leave A Reply