Demo


BJP विधायक प्रमोद विज की गाड़ी फूंकी, स्पीकर ने जतायी नाराजगी

चंडीगढ़ : पानीपत से विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में किसी अज्ञात युवकों ने आग लगा  दी. यही नहीं युवकों ने कार में तोड़फोड़ भी की. वारदात के वक्त कार चंडीगढ़ के एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में खड़ी थी. घटना देर रात तकरीबन 12 बजकर 30 मिनट का बताया जा रहा है. गनीमत रही कि कार में या उसके आस-पास कोई मौजूद नहीं था. इस घटना के पीछे विधायक प्रमोद विज ने शरारती तत्वों के होने का अंदेशा जताया है.

यह भी पढ़े –  श्रम विभाग के खिलाफ महिलाओं का धरना, नगरपालिका के विरोध में व्यापारियों का उपवास

विधायक प्रमोद विज ने बताया कि मंगलवार को वे हरियाणा कैबिनेट के विस्तार समारोह में चंडीगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान वह पंचकूला में रुके थे. जबकि कार का ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड एमएलए हॉस्टल में रुके थे. गाड़ी भी एमएलए हॉस्टल में खड़ी थी. देर रात किसी अज्ञात युवक ने गाड़ी में अचानक आग लगा (Mla Hostel Chandigarh) दी. इसके बाद उनके ड्राइवर ने उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. ‌

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply