तेज बारिश के दौरान कमरे की कच्ची छत अचानक भरभराकर Advocate के सोते हुए परिवार पर गिर पड़ी। बता दे की सोमवार रात 11 बजे बारिश ने अपना कहर बरपाया। कमरे में सो रहे Advocate के परिवार के ऊपर भरभराकर छत गिर गई। मलबे के नीचे दबकर Advocate और उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए है।
आपको बता दें कि सैफनी क्षेत्र के गांव छितौनी निवासी Jarrar Ahmed पेशे से Advocate है। सोमवार रात को तेज हवा के साथ आई बारिश से बचने के लिए Advocate Jarrar Ahmed (35), पत्नी Critical, बेटे Israr (5), बेटी Juneda (1) और मां Imaman के साथ कमरे में सोने के लिए चले गए। हालांकि, तेज बारिश के दौरान कमरे की कच्ची छत अचानक भरभराकर Advocate के सोते हुए परिवार पर गिर पड़ी।
साथ ही आपको यह भी बता दे की परिवार के ऊपर कच्ची छत गिरते ही चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। जिसके बाद तुरंत ही हादसे को देख मलवा को हटाकर घायलों को निकालने की की गई कोशिश और फिर सभी को घायल अवस्था में सैफनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां के निजी चिकित्सक द्वारा Advocate Zarrar Ahmed और उनके बेटे Israr को मृत घोषित कर दिया। जबकि, उनकी पत्नी नाज़ुक को मुरादाबाद के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। तो वही एक तरफ खबर मिलते ही Shahbad SDM Sunil Kumar और CO KN Aanand रात एक बजे छितौनी गांव पहुंच गए। उधर सैफनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वही, SDM Sunil Kumar ने बताया दोनों के शवों का पंचनामा वर्कर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेजा जा रहा है, जो आर्थिक सहायता होगी वह पहुंचाई जाएगी।