उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Pansion के लिए 01 April 2023 से बदल जाएंगे नियम, यह काम नहीं किया तो रुकेगी Social Welfare Department ने पेंशन लिए नियम बदल दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर लाभार्थियों को पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा। नए नियमों सख्ती से 01 April 2023 से लागू किया जाएगा। वही, Social Welfare Department की की सभी Pansion और Grant schemes के लिए अब सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। विभाग ने सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दे की Social welfare व Tribal Welfare Department की विधवा, Old age, Divyang, Farmer, Teelu Rauteli, Abandoned, Dwarf Pension के साथ शादी, दिव्यांग भरण पोषण योजना को अभी ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन आवेदन का भी विकल्प है। कहा जा रहा है कि December से ऑनलाइन विकल्प शुरू होने के बाद विभाग को 520 से ज्यादा आवेदन मिले। इस कारण विभाग ने 1 April से सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं।