आज टमाटर के दामों को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि शहर में Indian Government के National Consumer Cooperative Federation of India Limited (NCCF) की ओर से अब बृहस्पतिवार से 70 रुपये किलो की दर से टमाटर की बिक्री की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह बिक्री विभिन्न दस स्थानों पर मोबाइल वैन से सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच होगी। साथ ही कहा जा रहा है कि अभी तक 80 रुपये किलो की दर से बिक्री हो रही थी। तो वही साथ ही NCCF के Regional Manager AK Singh ने बताया कि संस्था द्वारा बुधवार को Lucknow, Kanpur, Barabanki व Ayodhya में कुल 150 कुंतल टमाटर की बिक्री की गई। बृहस्पतिवार को इन स्थानों पर वैन से बिक्री होगी।
यहां देखें कहां कहां से खरीद सकते हो आप सस्ते टमाटर
1- गोल मार्केट, निकट पुलिस चौकी
2- सीतापुर रोड नवीन मंडी स्थल के बाहर गेट नंबर- 2 पर
3- इंदिरानगर में ए -ब्लॉक, शालीमार चौराहा के निकट
4- इंदिरा भवन
5- केंद्रीय भवन निकट पेट्रोल पंप
6- बालागंज चौराहा
7- राजाजीपुरम में मीना बेकरी रोड पर एसकेडी स्कूल के पास
8- गोमतीनगर में पत्रकारपुरम चौराहे पर
9- टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी के पास
10- आशियाना में बंगला बाजार के पास