Demo

आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Prime Minister Narendra Modi के छोटे भाई Prahlad Modi (71) ने Sanjay Nagar स्थित Combined District Hospital में डायलिसिस कराई। बता दे की Prahlad Modi बुधवार को Pratap Vihar में अपने एक मित्र के घर आए थे। जहां उन्होंने बताया कि January 2023 से उन्हें सप्ताह में 2 बार (Monday और Thursday को) डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। जिसको लेकर उनकी प्राथमिकता रहती है कि डायलिसिस Government Hospital में कराई जाए।

साथ ही वही उन्होंने बताया कि Gujrat के बाद Uttar Pradesh में Government Hospital में यह सुविधा मिली है। बृहस्पतिवार को सुबह 7:30 बजे Prahlad Modi बिना डायलिसिस के लिए Pratap Vihar से Sanjay Nagar Combined District Hospital पहुंचे। सादगी के साथ रहने वाले Prahlad Modi के साथ न तो कोई लाव लश्कर था और न ही कोई विशेष व्यवस्था, इसलिए किसी को कानोंकान भी यह खबर नहीं हो पाई कि Prime Minister के भाई Combined District Hospital में आए हैं।

Share.
Leave A Reply