आज की बहुत बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की UP के Bhadohi से BJP MP Dr. Ramesh Chandra Bind से 10 lakh रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सांसद के Official mobile पर फोन कर रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर सांसद व उनके बेटे का अपहरण कर हत्या की धमकी दी गई है। धमकी के बाद सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिसके बाद से ही North Avenue Police Station जांच में जुटी है।
साथ ही वही सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लग गया है। प्राथमिकी के अनुसार, मंगलवार रात सांसद के Government House पर मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। पहली कॉल करीब एक मिनट 16 सेकंड की थी। इसमें फोन करने वाले ने उन्हें अपहरण की धमकी दी।
साथ ही वही यह भी कहा जा रहा है कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर 10 lakh रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद सांसद ने फोन काट दिया। धमकी देने वाले ने दोबारा फोन किया, पर सांसद ने फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद फिर से सांसद के मोबाइल पर फोन आया और करीब तीन मिनट तक बात हुई।