Demo

आज हुआ बड़ा सड़क हादसा. बता दे की Koneshwar Crossing की ओर से घंटाघर की तरफ आ रही एक तेज गति Maruti WagonR ने एक साथ कई गाड़ियों को उड़ा दिया। हालांकि, जिस हादसे में कई लोगों को चोटें आईं। वही, यहां तक की कार की चपेट में एक साइकिल सवार भी आ गया। उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और आदमी को पैरों में चोट लगी।

साथ ही वही लोगों ने बताया कि UP 50 AK 5150 नंबर की Maruti Suzuki Wagner ने एक साथ कई गाड़ियों व राहगीरों को रौंद दिया। इस घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद राहगीरों ने कार के लोगों को पकड़ा।

वही, स्थानीय लोगो के मुताबिक कहां जा रहा है कि गाड़ी में 3 युवक सवार थे। वाहन चालक भी नशे मे था। वही एक तरफ जैसे ही इस हादसे की खबर मिली Thakurganj व Chowk Police मौके पर पहुंची। जिसके बाद तीनों नशेड़ियों को पकड़कर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि होश में आने के बाद कार्रवाई होगी।

Share.
Leave A Reply