Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Uttarakhand के Tehri में Pratapnagar Block में घर के आंगन में बैठीं 2 बच्चियों पर एक गुलदार ने हमला कर दिया। कहा जा रहा है की जैसे ही गुलदार झपटा, बच्चियों की दादी खुद उसके सामने आ गईं। इससे पोतियां तो बच गईं लेकिन दादी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की घटना Bhadura Patti के आबकी गांव की है। बता दे की गांव के Pradhan Shivraj Ramola ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे चंद्रमा देवी (58) पत्नी अव्वल सिंह नेगी घर के आंगन में थीं, उनकी करीब चार वर्ष की दो पोतियां वैष्णवी और रियांशी (चचेरी बहन) पास में ही बैठी थीं। तभी गुलदार वहां आ गया। जैसे ही गुलदार बच्चियों पर झपटा, चंद्रमा दोनों को पीछे कर खुद गुलदार के सामने आ गईं। गुलदार उन्हें घसीटते हुए ले जाने लगा। तभी घर के अन्य सदस्य आ आए और शोर मचाने लगे, जिससे गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया।
गुलदार के हमले में बुरी तरह से लहूलुहान हुईं Chandrama Devi को CHC Chaund पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद Higher Center Jollygrant रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
साथ ही वही गांव के Pradhan ने बताया कि गुलदार ने Chandrama Devi पर हमला करने के कुछ ही देर बाद एक कुत्ते पर हमला किया। इससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।