लखनऊ एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से लाखों का सोना किया गया बरामद. बता दे की Custom department ने लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) में एक यात्री के पास 1.632 किलो ग्राम सोना किया बरामद। खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि मेटल के घोड़े की कलाकृति में छिपाकर यात्री यह सोना लेकर आया था। Custom department ने Dubai से Lucknow पहुंचे इस यात्री के पास से सोना बरामद किया।
बता दे की यह यात्री फ्लाइट संख्या IX-194 से Dubai से Lucknow पहुंचा था। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यह सोना बरामद किया गया। कस्टम अधिकारियों को चकमा देने के लिए उसने सोना घोड़े की आकृति में छिपाया हुआ था। शक होने पर इस घोड़े की आकृति को तोड़ने के लिए कहा गया। टूटने पर उसके अंदर से सोने के बिस्किट मिले।सोने के यह बिस्किट वजन में 1.632 किलो ग्राम निकले। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 98.74 lakh रुपये है।