दिल्ली से बड़ी खबर आ रही सामने जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Delhi AIIMS में लगी भीषण आग। गनीमत तो यह रही कि खबर मिलते ही तुरंत Fire Department की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद Fire Department की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है। आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है।
साथ ही वही जानकारी के अनुसार बताया गया कि आग Emergency Ward में लगी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
वही, Fire Department के मुताबिक कहां जा रहा है कि AIIMS Hospital में आग लगने की खबर मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर Fire Department की 6 गाड़ियों को भेजा गया है। आग करीब 12 बजे लगी है। मौके पर Fire Department और local police force मौजूद हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।