यहां ससुर ने की शर्मनाक की सारी हदें पार. बता दें कि Mainpuri के Karhal Police Station क्षेत्र में एक ससुर ने बेटे की पत्नी संग शर्मनाक हरकत की। हालांकि, वही जब बहू ने ससुर का विरोध किया तो वो गुस्से से आग बबूला हो गया। खुद की आबरू बचाने के लिए बहू ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर पड़ोसियों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिन्हें देखकर आरोपी ससुर वहां से भाग निकला।
जानिए कहां का है यह मामला
बता दे की मामला Karhal Police Station क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली महिला ने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए। महिला शनिवार को थाने पहुंची और तहरीर दी। उसने बताया कि सुबह वह घर में अकेली थी।
साथ ही वही कहा कि पति और घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कामों से बाहर गए हुए थे। वह घरेलू कामकाज कर रही थी। उसी दौरान ससुर घर में आए। पीड़िता ने बताया कि उसे अकेला देख ससुर ने शर्मनाक हरकत की। उसे गंदी नीयत से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगे।
बता दे की ससुर की ये करतूत देख उसके होश उड़ गए। उसने ससुर का विरोध किया तो वह आग बबूला हो गया। उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और फिर उसके नजदीक आने का प्रयास किया। ससुर से बचने के लिए उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
वही, जिसके बाद बहू के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग एकत्र हुए, तो ससुर वहां से चला गया। उसने ससुर की इस हरकत के बारे में पति व अन्य परिजन को बताया। पहले तो घरवालों ने भी उसे शांत रहने के लिए कहा, लेकिन पीड़िता नहीं मानी। पीड़िता ने थाने में ससुर के खिलाफ शिकायत की है। मामले की जानकारी देते हुए Karhal Police Station Incharge ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।