Demo

आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Additional Sessions Judge MP/MLA Court Durgesh की अदालत में चल रहे गैंगस्टर के मामले में Mafia Mukhtar Ansari पर 15 July को फैसला आ सकता है। बताया जा रहा है कि जिले की MP-MLA Court ने पिछले दिनों Mafia Mukhtar Ansari के तीन मामलों में फैसला सुनाया है, जिसमें गैंगस्टर के दो मामले में दस-दस साल की सजा और जुर्माना हुआ था। जबकि, Muhammadabad Mir Hasan की हत्या के प्रयास के मामले में मुख्तार को न्यायालय ने दोषमुक्त किया था।

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दे की वर्ष 2009 में karanda के Sabua निवासी kapildev singh murder case और Muhammadabad के मीर हसन हत्या के प्रयास के मामले को गैंगचार्ट में शामिल कर Muhammadabad Police ने Mukhtar Ansari के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि, kapildev singh murder case में मुख्तार पहले ही बरी हो चुका है। वहीं, मीर हसन हत्या के प्रयास के मामले में भी बीते 17 May को बरी हो चुका है।

Share.
Leave A Reply