आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि रविवार की शाम Border Security Force (BSF) के जवानों ने Amritsar के Frontier Village Hasimpura के पास एक Pakistani drone पकड़ा है।बता दे की बल के जवानों ने यह drone गांव के एक खेत से बरामद किया है। जिसके बाद BSF ने जांच के बाद drone को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया है।
साथ ही वही बीएसएफ (BSF) प्रवक्ता के मुताबिक कहा जा रहा है कि रविवार सायं बीएसएफ (BSF) के जवान Hasimpura Village के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान सायं करीब 5.10 बजे जवानों को एक खेत में drone होने की सूचना मिली, तो सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस बीच जवानों ने खेत से पड़ा 1 hexadrone बरामद किया।