आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दें कि बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) छात्रा की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत. वही, जिस मामले की मामले की सूचना के बाद ACP Jeet Singh Hospital में आए और कहा कि परिजनों के बयान व जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Haryana के Sonipat में 2 गोली लगने से B.Sc Nursing की छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। छात्रा के गोलियां छाती व हाथ पर लगी है। वहीं, दूसरी तरफ आपको यह भी बता दे की गांव रोहणा में 19 साल की युवती को गोली लगी। परिजन युवती को लेकर Kharkhoda के Government Hospital में पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही, जिस मामले मामले की सूचना के बाद ACP Jeet Singh Hospital में आए और कहा कि परिजनों के बयान व जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। अभी परिजनों से पुलिस की बातचीत नहीं हो सकी है।