Demo

आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि जींद के सफीदों क्षेत्र के गांव हाट निवासी युवक की बुधवार रात को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। बता दे की सुकर्म अपनी मौसी के घर Village Chuhadpur आया हुआ था। रात को दोस्तों के साथ बैठे थे। इसी दौरान आपसी कहासुनी में सुकर्म की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

साथ ही वही आपको जानकारी के अनुसार बता दें कि हाट गांव निवासी सुकर्म बुधवार को Village Chuhadpur आया था। हालांकी, अपनी मौसी के घर थोड़ी देर रुकने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने निकल गया। रात को करीब साढ़े 9 बजे दोस्तों के साथ कहासुनी में विवाद हुआ और इसमें सुकर्म पर चाकू के साथ 3 वार किए गए। सुकर्म घायल हो गया। रात 10 बजे उसे Jind Civil Hospital लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वही, Aleva Thana Police मामले की जांच में जुटी है।

Share.
Leave A Reply