आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Mahendragarh के Kanina में बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत. पुलिस ने किया मामला दर्ज। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार Manjeet निवासी नाहड़ जो अपनी बाईक से अपनी बहन को लेकर उसकी Sasural Narnaul के पास छोड़ने जा रहा था। रास्ते में Chelavas Village के पास आगे से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें Manjeet व उसकी बहन बुरी तरह घायल हो गए।
साथ ही वही जिसके बाद प्रत्येक दर्शकों ने उन्हें Sub Civil Hospital Kanina पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे Rohtak रेफर कर दिया। जहां अस्पताल में मनजीत की मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने उक्त मामले की जानकारी पुलिस को देकर मामले से अवगत कराया। जिस पर कनीना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया। उक्त हादसे की जानकारी गांव ग्रामीणों को लगी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।