सिलीगुड़ी से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की खोरीबाड़ी थाने की Police द्वारा शनिवार देर रात लाखों रुपये नगद और मादक पदार्थों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे की गिरफ्तार किये गए आरोपित का नाम Santosh Ghosh (34) है। जोकि गौरसिंह जोत का रहने वाला है।
साथ ही वही खोरीबाड़ी थाने के तरफ से बताया गया है कि मिली सूचना के आधार पर बीती रात नशीले पदार्थों की तस्करी से पहले गौरसिंह जोत इलाके में अभियान चलाया गया। जिस समय एक चार पहिया वाहन से 20 ग्राम Brown Suger, 45 Bottle Cough Syrup और नेपाली 1 लाख 18 हजार 300 रुपया जब्त किया गया। इस मामले में आरोपित Santosh Ghosh को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही Police आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।