Demo

अगर आप खुद क‍िसान हैं या आपके घर पर खेती होती है तो इस खबर को जरूर पढ़ लीज‍िए. इस खबर को पढ़कर आप खुश हो जाएंगे. जी हां, PM Kisan Nidhi की क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे क‍िसानों के ल‍िए 13वीं क‍िस्‍त से पहले ही बड़ी खुशखबरी आई है. नई खुशखबरी के तहत अब क‍िसी भी क‍िसान का कोई काम पैसों की कमी में नहीं रुकेगा. दरअसल, Agriculture tech company Origo Commodities और Fintech company Viviriti Capital के बीच करार हुआ है.

100 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य
दोनों कंपन‍ियों के बीच हुए करार के तहत किसानों, एग्री ट्रेडर्स और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को बिना क‍िसी गारंटी के दो करोड़ रुपये तक का लोन म‍िल सकेगा. Origo Commodities की तरफ से कहा गया क‍ि Company ने Digital Platform के जर‍िये मार्च, 2023 तक 100 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य रखा है. गुरुग्राम बेस्‍ड Origo Commodities एग्री-फिनटेक कंपनी है. इसकी शुरुआत साल 2011 में हुई थी.

ग्राहक तलाश करने में भी मदद करेगी
ओरिगो कमोडिटी सप्लाई चेन, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, ट्रेड और फाइनेंस उपलब्ध कराने से संबंध‍ित काम करती है. कंपनी के जीएस (कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी) सान्या अग्रवाल ने बताया क‍ि किसानों, ट्रेडर्स, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को बिना क‍िसी गारंटी के लोन मुहैया कराने के ल‍िए Vivriti Capital के साथ हाथ म‍िलाया गया है. इसके अलावा कंपनी क‍िसानों और ट्रेडर्स को एग्री प्रोड्यूस के ग्राहक तलाश करने में भी मदद करेगी.

उन्‍होंने बताया क‍ि Origo Commodities Agricultural Produce की क्‍वाल‍िटी की जांच भी करेगी. क‍िसानों को 16 से 17 प्रत‍िशत सालाना ब्‍याज पर लोन मुहैया कराया जाएगा. आपको बता दें Origo कृषि उत्पादकों और बैंकों के बीच एक माध्‍यम के रूप में eMondy Cash Platform का उपयोग करेगी

Share.
Leave A Reply