Demo

खबर जम्मू कश्मीर में हुई बस दुर्घटना से संबंधित है। बता दें कि आज यानी मंगलवार को जम्मू कश्मीर में एक बड़ा बस हादसा हो गया। दरअसल,यहां अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी में लगे ITBP के जवानों से भरी एक बस काम भयंकर एक्सीडेंट हो गया।
6जवान हुए शहीद, 32घायल
सूत्रों के हवाले से यह खबर मिल रही है कि हादसे में 6 जवान शहीद हो गए हैं तो वहीं 32 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। यह सभी जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी में तैनात थे। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। साथ ही घटना में कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है।
चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी बस
आपको बता दें कि बस चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रही थी, तभी अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए जिसके चलते बस खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक बस में 39 जवान सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें 37 ITBP के जवान थे तो वहीं 2 जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस के भी थे।मामले में एक अधिकारी द्वारा कहा गया कि,” हादसे की खबर मिलते ही पुलिस एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और जवानों को भी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।”

Share.
Leave A Reply