Demo

जिले की बेरीनाग तहसील में पिछले पांच महीने से एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती रिक्त चल रही है. ऐसे में जनता को जरूरी प्रमाण पत्र बनाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. मगर सुध लेने वाला कोई नहीं है. क्षेत्र की जनता कई बार अधिकारियों की तैनाती की मांग भी उठा चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, 5 महीने पहले बेरीनाग एसडीएम अभय प्रताप सिह का स्थानांतरण कर दिया गया था. तब से आज तक यहां किसी की तैनाती नहीं की गई है. आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए वर्तमान में तहसील का दायित्व 25 किलोमीटर दूर गंगोलीहाट के उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर को सौंपा गया है.

यह भी पढ़े – बड़ी खबर: uttrakhand में अगले 4 दिनों तक मौसम खराब होने की है संभावना, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

वहीं, 5 महीने पहले तहसीलदार हिमांशु जोशी को भी पिथौरागढ़ स्थानांतरित कर दिया गया था. तब से ही तहसीलदार का पद भी रिक्त चल रहा है. वर्तमान में गंगोलीहाट के नायब तहसीलदार दिनेश कुमार कुटौला को बेरीनाग तहसील का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. जबकि नायब तहसीलदार का चार्ज थल के भूपाल सिंह रौतेला के पास है. तहसील में अधिकारियों के न होने से तमाम विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. लोगों को प्रमाण पत्र हासिल करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र की जनता कई बार अधिकारियों की तैनाती की मांग भी उठा चुकी है. लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है.

Share.
Leave A Reply