Demo

धुमाकोट-भौन सड़क मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को प्राथमिक उपचार केंद्र नैनीडांडा में भर्ती किया गया है. घटना सुबह की बताई जा रही है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि ट्रक भवन सामग्री ले जा रहा था और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. ट्रक में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जिसे हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. बता दें कि धुमाकोट-पिपली-भौन मोटर मार्ग (लिंक रोड) पूर्व से ही काफी जर्जर हालत में है.

यह भी पढ़े – फिल्मी दुनिया में टुनटुन-2 नाम से थीं मशहूर,जानिए अब क्या कर रहीं हैं गु्ड्डी मारुति

मार्ग जर्जर होने के कारण ये मार्ग हादसों को दावत दे रहा है. लंबे समय से इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग द्वारा दुरुस्त नहीं किया गया है. वहीं घायल चालक का नाम हरिओम है, जो इंद्रानगर खताड़ी रामनगर जनपद नैनीताल का रहने वाला है.

Share.
Leave A Reply