भारत में पिछले 24 घंटों में 16,866 नए Covid-19 मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 20,279 के मुकाबले काफी कम हैं। बता दें कि इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को दी है। वहीं,
साथ ही इसी अवधि में, 41 अतिरिक्त मौतें हुईं, जिससे देश भर में Covid -19 से मरने वालों की संख्या 5,26,074 हो गई।
बताया गया है कि सक्रिय केसलोएड घटकर 1,50,877 रह गया, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.34 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 18,148 रोगियों के ठीक होने से संचयी संख्या 4,32,28,670 हो गई। नतीजतन, India की रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत है।
इसी के साथ ही जहां दैनिक Positivity दर बढ़कर 7.03 प्रतिशत हो गई, वहीं साप्ताहिक Positivity दर 4.49 प्रतिशत रही। साथ ही पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 2,39,751 परीक्षण किए गए, बता दें कि जिससे कुल टेस्टों की संख्या बढ़कर 87.27 करोड़ से अधिक हो गई।
आपको बता दें कि सोमवार की सुबह तक, India का Covid-19 टीकाकरण कवरेज 202.17 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,66,70,946 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। वहीं, इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 3.85 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 की पहली खुराक दी गई है।