Demo

Kolkata Airport से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां से खबर के मुताबिक बताया गया की दुबई जा रहे एक व्यक्ति के पास से 11.87 Lakh Doller बरामद किए गए है। जिसको ग्रिफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े- देश की राजधानी दिल्ली में इमारत ढहने से हुआ बड़ा हादसा, हादसे में पांच लोग हुए घायल

आपको बता दे की AIU (Air Intelligence Unit of Income Tax Department) के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को खुफिया जानकारी के आधार पर Dubai जा रहे एक व्यक्ति को Kolkata Airport पर रोका गया था। जिसके बाद जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से 11.87 Lakh Doller बरामद किए गए। यानी की भारतीय रुपयों में उसका मूल्य लगभग 9.34 करोड़ रुपये है। वही खबर के मुताबिक कहा गया की आधकारिक सूत्रों की अनुसार मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Share.
Leave A Reply