स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) का रविवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही फैंस का दिल टूट गया है। वे काफी दुखी और आहत हैं। फैंस उन्हें अलग-अलग तरीके से याद कर रहे हैं। लता मंगेशकर की आवाज़ सुनकर कभी किसी की आंखों में आंसू आए, तो कभी सीमा पर खड़े जवानों को सहारा मिला।भारत की स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर जिन्हें हम प्यार से लता दीदी भी कहते हैं। लता दीदी ने 7 दशकों तक अपनी मधुर आवाज के जादू से सभी को मदहोश कर दिया। अपने गानों से सुर कोकिला ने करोड़ों लोगों का ढ़ेर सारा प्यार बटोरा।
बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 September 1929 में September के इंदौर शहर में एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ था। Singer ने अपनी जादुई आवाज से 36 भाषाओं में 50 हजार से भी ज्यादा गाने गाकर Guinness Book of World record में अपना नाम दर्ज किया।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर- उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा, एयरपोर्ट पे हुआ स्वागत।
इसमें कोई दोहराई नहीं है कि लता मंगेशकर के जैसा कोई singer नहीं है। इनकी आवाज में कुछ ऐसा जादू है कि कोई भी उनके गानों को सुनता तो बस उसमें खो जाता हैं। ऐसे ही नहीं singer को music industry में भगवान का दर्जा दिया जाता है।
ये है लता मंगेशकर के टॉप 10 famous गाने
1. ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी
2आप की नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे (अनपढ़) 3 वंदे मातरम (आनंद मठ)
3 लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो (साधना)
4 .ये जिंदगी उसी की है, जो किसी का हो गया (अनारकली)
5 प्यार किया तो डरना क्या (मुगल-ए-आजम)
6 आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है (गाइड)
7 .ये जिंदगी उसी की है, जो किसी का हो गया (अनारकली)
8 तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं (मासूम)
9 मेरी आवाज ही पहचान है
10 सजन बिंदिया ले लेगी तेरी निंदि