भारत देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। युवा रोजगार ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहे हैं पर अब आपके लिए अच्छी खबर है। सरकारी बैंकों में नौकरी की इच्छा रखने वाले और विभिन्न बैंक भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी।
देश के अग्रणी राष्ट्रीय बैंकों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पहली भर्ती SBI दवार स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) के पदों की है, जिसके अंतर्गत बैंक द्वारा भर्ती विज्ञापन (सं. CRPD/SCO/2021-22/27) जारी करते हुए assistant vice president (मारकॉम), सीनियर एग्जीक्यूटिव (डिजिटल मार्केटिंग) और senior executive (पब्लिक रिलेशन) के पदों के लिए online आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक website, sbi.co.in पर दिए गए link या नीचे दिए गए direct link से online application page पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि SBI द्वारा एससीओ पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।
दूसरी भर्ती बैक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा निकाली गई है। बैंक द्वारा विज्ञापन (सं. AX1/ ST/RP/Generalist Officer Scale-II & III/Project III/2022-23) जारी करते हुए journalist officer scale 1 और journalist officer scale 2 के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, bankofmaharashtra.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से online application page पर जा सकते हैं। बीओएम द्वारा जनरलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2022 को शुरू की गयी और उम्मीदवार 22 फरवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। Online application के दौरान उम्मीदवारों को 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान online mode में करना होगा। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 118 रुपये है और सभी महिला उम्मीदवारों व दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,Share this story