लक्सर: रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने किसानों को चालू पेराई सत्र में 15 दिसंबर तक का गन्ना भुगतान कर दिया है. मिल प्रबंधन ने 44.08 करोड़ रुपये के चेक समितियों को जारी कर दिए हैं.
लक्सर रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल की ओर से चालू पेराई सत्र में तीसरी बार किसानों को भुगतान किया गया है. लक्सर शुगर मिल चालू पेराई सत्र में 30 नवंबर तक का भुगतान किसानों को कर चुकी है. अब मिल ने 1 से 15 दिसंबर तक का भुगतान किसानों को किया है.
यह भी पढ़े – रुद्रप्रयाग: पूर्वी बांगर क्षेत्र को मिली पुल और डामरीकरण की सौगात, MLA को पहनाया चांदी का मुकुट
लक्सर शुगर मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि मिल ने 1 से 15 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का 44.08 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना समितियों को जारी कर दिया है. उन्होंने किसानों से पर्ची मिलने के बाद ही गन्ने की कटाई शुरू कराने और अच्छी पैदावार के लिए मिल में निर्मित बायो कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल करने की अपील की.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story