Demo


फिर बढ़े CNG-PNG के दाम, नई दर आज से लागू

नई दिल्ली : इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि की है. सीएनजी और पीएनजी के दामों में दो रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है.

राजधानी दिल्ली में बुधवार से CNG के दाम 49.76 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जबकि पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति SCM है

आज से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 34.86 रुपये प्रति एससीएम होगी. गुरुग्राम में PNG का दाम 33.31 रुपये प्रति SCM है. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी की कीमत 38.37 रुपये प्रति एससीएम होगी.

यह भी पढ़े –  त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस ने कसी कमर, व्यापारियों से की सहयोग की अपील

कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में CNG का दाम 66.54 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट कर कहा कि 13 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे से, दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी 49.76 रुपये प्रति किग्रा के भाव से मिलेगी.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply