Demo


फर्रुखाबाद जिला जेल में साथी की मौत से भड़के कैदी, मचाया हंगामा

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिला कारागार में रविवार को अचानक कैदियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. जिला जेल के भीतर बने हालात से आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. जेल के अंदर फायरिंग की आवाज और आग लगने की खबर आई है.

सूत्र बता रहे हैं कि बीमारी से कैदी के मरने के कारण अन्य कैदी भड़क उठे हैं. वहीं, डीएम से जब ईटीवी भारत ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मामले को देखा जा रहा है. इसके बाद वे बिना कुछ बोले जेल कारागार के अंदर चले गए.

यह भी पढ़े – देहरादून: एसएसपी ने थाना निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर

जिला कारागार में करीब एक घंटे से कैदियों ने हंगामा मचा रखा है. अग्निशमन आग बुझाने की गाड़ी से लेकर तमाम जिले के आलाधिकारी कारागार के अंदर पहुंच चुके हैं. कैदियों को शांत कराने का प्रयास जारी है.

जेल के अंदर से पत्थर लगातार बाहर की तरफ फेंके जा रहे है. डीएम और एसपी सहित तमाम अधिकारी जिला जेल के अंदर मामला शांत कराने में जुटे हैं.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply