Demo

कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Perfume businessman Piyush Jain) के घर पांचवें दिन भी छापेमारी जारी है, जहां उसके पैतृक आवास पर डीजीजीआई की टीम (DGGI team ) की मौजूदगी में नोटों की गिनती की जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि उसके आवास से लगातार नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है. सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह तक 2.40 करोड़ रुपये और कैश मिले हैं. जांच टीम को अब तक पैतृक आवास से 17 करोड़ की नकदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल बरामद हुए हैं. नोटों की गिनती के लिए एसबीआई बैंक कर्मियों की टीम (SBI Bank personnel team ) लगाई गई है.

शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर व कन्नौज के पैतृक आवास पर जीएसटी चोरी के शक में छापेमारी की गई थी. टीम को कानपुर वाले घर से 177. 45 करोड़ की नकदी मिली थी. वहीं, पैतृक आवास पर पांच दिनों से छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान लगातार घरों व दीवारों से नकदी मिलने का सिलसिला जारी है.

टीम ने आधिकारिक तौर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पैतृक आवास से अब तक करीब 17 करोड़ रुपये मिले है. साथ ही 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल मिला है. जबकि नोटों की गिनती अभी भी जारी है. वहीं, सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह तक 2.40 करोड़ और मिले हैं.

यह भी पढ़े – प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज बारसू गांव, नए साल के जश्न को लेकर होटल पैक

साथ ही आवास में मिले इत्र व संदल की करीब 500 शीशी सैंपल जांच के लिए भेजी गई है. एसबीआई की टीम लगातार नोटों की गिनती करने में जुटी है. जांच में डीआरआई टीम को भी शामिल किया गया है. मामले को लेकर कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

पीयूष जैन के जिस पैतृक आवास से नोटों का मिलने का सिलसिला जारी है. उसके अंदर बने तहखाने का वीडियो सामने आया है. इसी तहखाना से नोटों से भरे बोरे बरामद किए गए थे. इसके अलावा पीयूष के बेटे प्रत्यूष का चिंता में बैठा वीडियो सामने आया है. अभी और कितने राज खुलने बाकी है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Perfume businessman Piyush Jain) के घर पांचवें दिन भी छापेमारी जारी है, जहां उसके पैतृक आवास पर डीजीजीआई की टीम (DGGI team ) की मौजूदगी में नोटों की गिनती की जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि उसके आवास से लगातार नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है. सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह तक 2.40 करोड़ रुपये और कैश मिले हैं. जांच टीम को अब तक पैतृक आवास से 17 करोड़ की नकदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल बरामद हुए हैं. नोटों की गिनती के लिए एसबीआई बैंक कर्मियों की टीम (SBI Bank personnel team ) लगाई गई है.

शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर व कन्नौज के पैतृक आवास पर जीएसटी चोरी के शक में छापेमारी की गई थी. टीम को कानपुर वाले घर से 177. 45 करोड़ की नकदी मिली थी. वहीं, पैतृक आवास पर पांच दिनों से छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान लगातार घरों व दीवारों से नकदी मिलने का सिलसिला जारी है.

टीम ने आधिकारिक तौर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पैतृक आवास से अब तक करीब 17 करोड़ रुपये मिले है. साथ ही 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल मिला है. जबकि नोटों की गिनती अभी भी जारी है. वहीं, सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह तक 2.40 करोड़ और मिले हैं.

साथ ही आवास में मिले इत्र व संदल की करीब 500 शीशी सैंपल जांच के लिए भेजी गई है. एसबीआई की टीम लगातार नोटों की गिनती करने में जुटी है. जांच में डीआरआई टीम को भी शामिल किया गया है. मामले को लेकर कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

पीयूष जैन के जिस पैतृक आवास से नोटों का मिलने का सिलसिला जारी है. उसके अंदर बने तहखाने का वीडियो सामने आया है. इसी तहखाना से नोटों से भरे बोरे बरामद किए गए थे. इसके अलावा पीयूष के बेटे प्रत्यूष का चिंता में बैठा वीडियो सामने आया है. अभी और कितने राज खुलने बाकी है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Share.
Leave A Reply