Demo

Indian Army Bharti 2022 : देश के अलग-अलग राज्यों में हजारों युवा हर साल की भर्ती के लिए तैयारियां करते हैं और इंतजार करते हैं, कि कब सेना में भर्तियां निकलेंगे। कई युवा तो अपने बचपन के दिनों से ही सेना में भर्ती होने का सपना पाल बैठते हैं और अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल इंडियन आर्मी के द्वारा हाल ही में अलग-अलग पदों पर भर्तियों का ऐलान किया गया है।

Indian army के द्वारा सेना में पश्चिमी कमांड के तहत आने वाले जालंधर कैंट में group C के पदों में भर्तियां निकाली गई है। अगर बात करें कुल पदों की तो ग्रुप सी के करीब 65 पदों में भर्तियां निकाली गई है। इसके लिए आवेदन online नहीं बल्कि offline कराने होंगे।

Indian Army के द्वारा जिन पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं उसमें 65 में से 12 पद धोबी के, दो पद नाई के, 4 पद कुक के 11 पद चौकीदार के, 8 पद ट्रेड्समैन के, एक पद स्टैटिसटिकल असिस्टेंट का और 27 पद सफाई करने वालों के है। जो भी युवा इन पदों के लिए apply करना चाहता है, उसके पास 10th पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए और यह सर्टिफिकेट की मान्यता प्राप्त बोर्ड से हो सकता है, इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र से कार्य का अनुभव भी आपके पास होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : SSC Jobs 2022 : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 2000 से भी अधिक पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

अगर आप Indian Army Bharti Bharti के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो आपको ध्यान देना होगा कि आपकी कम से कम उम्र 18 वर्ष हो सकती है और अधिक से अधिक उम्र 25 वर्ष हो सकती है। इच्छुक अभ्यर्थियों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी, जो हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में होगी, इसके जरिए आपका चयन होगा। अगर Indian Army Bharti के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको Indian Army की official website joinindianarmy.gov.in से application form download करना होगा और उसे भरकर आपको कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल, जालंधर कैंट, पिन नंबर 144055 पर भेजना है।

Share.
Leave A Reply