Demo

उत्तराखंड में पंचायत राज़ विभाग शिक्षा विभाग ने जल्द ही हजारों बेरोज़गारों के लिए सरकारी भर्तियां आने वाली है। इस अमन में विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शिक्षा विभाग में आ रहे तमाम सरकारी भर्तियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग में जल्द ही बंपर भर्तियां आने वाली है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा में तकरीबन 4000 पद रिक्त हैं। प्राथमिक शिक्षा में 3000 पद रिक्त है। वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया और शिक्षा मंत्री के निर्देशों के मुताबिक 2300 गेस्ट टीचरों की भर्ती होनी चाहिए। वही इसके अलावा तकरीबन 950 वीआरसी और सीआरसी शिक्षकों को भी रखा जाने वाला है। जिन्हें आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखा जाएगा। वही इसके अलावा चतुर्थी श्रेणी के पदों को भी भरा जाना है जिसमें करीबन 3000 लोगों को फोर्थ क्लास में रखा जाना है जिसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस तरह से शिक्षा विभाग में आने वाले समय में तकरीबन 10 से 12,000 पदों पर अलग अलग वर्ग के पदों पर भर्तियां होंगी जो कि प्रदेश में युवा बेरोजगार के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है।

यह भी पढ़े –Smartphone Under 9k: Vivo बहुत जल्द अपना 9 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन करने वाला है लॉन्च, देख आप भी बोलेंगे वाह क्या बात है

वही इसके अलावा आईएस अधिकारी बंशीधर तिवारी पंचायतराज विभाग में भी निदेशक हैं और उन्होंने ही बताया कि पंचायती राज़ विभाग में भी 410 डाटा एंट्री ऑपरेटर आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे जाने की प्रक्रिया जारी है। वही इसके अलावा हाल ही में हुई पंचायत राज़ की बैठक में यह फैसला लिया गया कि हर ग्राम पंचायत स्तर पर एक पर्यावरण मित्र रखा जाना है जाने की प्रदेश की कुल 7700 पंचायतों में आउट सोर्सिंग के माध्यम से 7700 पर्यावरण मित्रों को रखा जाएगा।

Share.
Leave A Reply