अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा कब्जा किए जाने के बाद देश छोड़कर भागने वालों में आम आदमी से लेकर वहां सत्ता में मंत्री रहे जैसे लोग भी शामिल हैं। इसी कड़ी में अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री सैयद अहमद शाह सआदत (former communications minister Sayed Ahmad Shah Saadat) ने जर्मनी के लिपजिग शहर में शरण ली है। यहां पर सआदत पिछले दो महीने से पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे हैं।इस बारे में जर्मनी के एक समाचार पत्र ने रिपोर्ट भी प्रकाशित की है।
फिलहाल तस्वीर देखकर यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि एक समय सुरक्षाकर्मियों से घिरे रहने वाले सैयद अहमद शाह सआदत 2018 तक अफगान सरकार में मंत्री थे।पिछले साल वह रिटायर हो गए और जर्मनी में चले गए। यहां कुछ दिनों तक उन्होंने अच्छी जिंदगी गुजारी लेकिन जब पैसे खत्म हो गए तो दिक्कतें शुरू हो गईं।वह शहर में अपनी साइकिल से घूमते हैं और लोगों के घर-घर जाकर खाना पहुंचाते हैं।
यह भी पढ़े – पीजी कॉलेज में एक वेबिनार के जरिए छात्रों को खर्च में कटौती कर बचत को बढ़ावा देने को प्रेरित किया गया, जानिए कहां की है खबर
सआदत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में एमएससी किया है। साथ ही वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी हैं। इसके अलावा उन्होंने दुनियाभर के 13 बड़े शहरों में 23 साल अलग-अलग तरह का काम किया है।
रिपोर्ट के अनुसार पूर्व मंत्री का कहना है, ‘फिलहाल में एक बेहद सामान्य जिंदगी बिता रहा हूं।मैं जर्मनी में सुरक्षित महसूस करता हूं। मैं लिपजिग में अपने परिवार के साथ खुश हूं।मैं पैसे बचाकर जर्मन कोर्स करना चाहता हूं और आगे पढ़ना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कई नौकरियों के लिए आवेदन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया।मेरा सपना जर्मन टेलीकॉम कंपनी में काम करने का है।’
वहीं अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री अफगानिस्तान पर तालिबाने के कब्जे को लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story