Demo

गर्मियों के समय पर चेहरे पर redness ,khujli, pimples, Acne जैसी समस्याएं ज्यादा हो जाती हैं और इस समस्या से राहत पाने के लिए लड़कियां तरह-तरह के जतन करते हैं वैसे अगर आप चेहरे पर मौजूद मुहांसों से परेशान हैं तो हल्दी face pack लगा सकते हैं इसको कैसे बनाना है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है यहां हम आपको बताते हैं।

हल्दी coffee और दही इसके लिए एक कटोरी में पीसी हुई coffee के साथ दही लें अब इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाएं इसके बाद इस Paste को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें और इसके बाद गुनगुने पानी से धो ले आखरी में चेहरे को धोकर moisturizer लगाएं।

वहीं, हल्दी शहद और नींबू सबसे पहले एक कटोरी में चुटकी भर हल्दी लें इसके बाद इसमें दो बडे चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू मिलाएं अब इन तीन चीजों को मिलाकर एक Paste तैयार कर लें इसके बाद करीब 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें ध्यान रहे इस उपाय को हफ्ते में दो बार उपयोग कर सकते हैं हल्दी और एलोवेरा जेल सबसे पहले एलोवेरा को जेल एक कटोरी में निकाल ले उसके बाद इसमें चुटकी भर हल्दी डालें

यह भी पढ़े – दुखद खबर: यहां पुल की रेलिंग तोड़ ट्रक गंगा में जा गिरा, एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु।

आपको बता दें कि अब इन तीन चीजों को मिलाकर Paste तैयार कर लें इसके बाद इस paste को चेहरे पर लगाएं अब करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद चेहरे को धो लें और फिर moisturizer लगाएं।

Share.
Leave A Reply