Demo

उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए आज मतदान हुआ। प्रदेश कुल फीसदी मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली तो कुछ बूथों पर मतदान के लिए लोगों का इंतजार होता रहा लेकिन एक भी व्यक्ति वोट देने के लिए नहीं पहुंचा।

उत्तराखंड में 56 फीसदी ही हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के लिए 55.89% प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे। पिछली बार के मुकाबले इस लोकसभा चुनावों में कम वोटिंग हुई है। बता दें कि इस बार वोटिंग प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग सात प्रतिशत कम है।

यह भी पढ़े: Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: देवभूमि में मातृशक्ति ने निभाई सकारात्मक भूमिका

75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य दूर

चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में इस बार लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था। पिछली बार साल 2019 में 61.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। लेकिन इस बार पांचों सीटों पर मतदान 60 प्रतिशत का लक्ष्यही पूरा हो पाएगा। चुनाव आयोग का 75 मतदान का लक्ष्य इस बार पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

Share.
Leave A Reply